मानसी. मेंटेनेंस कार्य को लेकर पावर सब स्टेशन मानसी फीडर में इंस्टालेशन कार्य किये जायेंगे. इसे लेकर मंगलवार को सुबह दस बजे से दो बजे तक मानसी के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उक्त जानकारी देते कनीय अभियंता विद्युत विकास कुमार ने बताया कि मानसी फीडर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर मंगलवार को चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि समय से पूर्व अपना सभी काम निबटा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

