10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार स्कॉपियो ने घर जा रही वृद्ध महिला को रौंदा, मौत

महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के मानसी-बलहा पथ पर तेज रफ्तार स्कॉपियो ने वृद्ध महिला को कुचल दिया. वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बलहा बस्ती गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी गाजो सदा की 62 वर्षीय पत्नी अरहुला देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतका के परिजनों ने बताया कि बलहा बाजार से पैदल घर जा रही थी. इसी दौरान बलहा बस्ती गांव के समीप बजरंगबली मंदिर के समाीप मानसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कॉपियों ने वृद्ध महिला को रौंद दिया. जिसके कारण महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय चिकित्सक ने जख्मी महिला को मृत घोषित कर दिया. बताया कि तेज रफ्तार स्कॉपियो चालक धक्का मारकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा स्कॉपिया को पकड़ने की कोशिश की गयी. लोगों ने घटना की जानकारी मानसी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. मानसी पुलिस पदाधिकारी द्वारा शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पहुंचकर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अमीर पासवान ने शोक व्यक्त की. उन्होंने स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर स्कॉपियो की पहचान कर कार्रवाई की बात कही. इधर, घटना के बाद मृतका के घर परिजनों के बीच कोहराम मच गया.

24 घंटे में एक युवक व एक वृद्ध महिला की हुयी मौत

बीते शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दान नगर वार्ड संख्या 14 निवासी रामानंद यादव का 35 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में किया गया. परिजनों ने बताया कि शरिवार की देर शाम गौशाला मेला बाइक से देखने गया था. रात्रि 10 बजे मोटरसाइकिल से गौशाला मेला देखकर लौटने के दौरान स्टेशन रोड में ट्रक ने कुचल दिया. बताया कि गौरव एसडीओ रोड स्थित खाद-बीज दुकान में काम करता था. घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक बबलू कुमार मंडल, वार्ड पाषर्द सह भाजपा नेता अक्षय सूरी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया. भाजपा नेता ने घटना की जानकारी नगर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता को दी. थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि ट्रक को जब्त कर लिया. श्री सुरी ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया कि मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel