बेलदौर. थाना क्षेत्र के महिनाथ नगर गांव में भौंरा के काटने से एक बुजुर्ग किसान की सोमवार की देर रात मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार के दोपहर की बताई जा रही है. मृतक बुजुर्ग की पहचान महिनाथनगर गांव निवासी टोला सेवक पवन रजक के वृद्ध पिता पांचू रजक के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते रविवार के दोपहर में महिनाथ नगर गांव के पांचू रजक गांव के पश्चिम बहियार स्थित बांसबिट्टा में बांस काटने के लिए गए हुए थे. इसी क्रम में उसका पैर भौंरा के झुंड वाले घोंसला से टकरा गया. इसके कारण भौंरा का झुंड वृद्ध किसान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने गांव के पड़ोस स्थित सहरसा जिला के काशनगर बाजार के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन परिजन उन्हें रेफर होने के बाद अपने घर ले आया. जहां सोमवार की देर रात्रि उक्त वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की मौत से परिजनों में चीत्कार मची हुई है.वहीं वृद्ध किसान की मौत पर मुखिया दिनेश यादव, सरपंच विनोद पासवान, लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष अंजू सिंह, पंसस आनंद रंजन सिंह आदि ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते जिला प्रशासन से आपदा के तहत मिलने वाले लाभ आश्रितों को देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

