खगड़िया. सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत स्थित प्लस 2 उच्च विद्यालय नन्हकू मंडल टोला में गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने नव निर्वाचित सदर विधायक बबलू कुमार मंडल का अंगवस्त्र, बुके और पुष्पहार देकर स्वागत किया. छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. स्वागत कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रबंध कार्यकारणी समिति की बैठक हुई. बैठक उद्घाटन विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बैठक में विद्यालय के सर्वांगीण विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गये. बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्यालय प्रांगण में मिट्टी भराई, व्यापक स्तर पर पौधारोपण, अंचल से प्राप्त 10 कट्ठा भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर घेराबंदी एवं भव्य मुख्य द्वार निर्माण, विद्यालय पहुंच पथ का पक्कीकरण, रात्रि प्रहरी की नियमित एवं मुस्तैद ड्यूटी सुनिश्चित करना, विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार, समय-सारिणी अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, छात्र-छात्राओं के लिए योगाभ्यास व स्वच्छता को अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विषयवार गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, कंप्यूटर शिक्षा, कौशल विकास और उच्च शिक्षा तक सुगम पहुंच पर निरंतर काम कर रहे हैं. लड़कियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना चलायी गयी. यही कारण है कि आज अधिकांश लड़कियां सरकारी सेवा में हैं. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय का आधारभूत ढांचा मजबूत करना मेरी प्रतिबद्धता है. स्थानीय समाजसेवी सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने अतिथियों का स्वागत करते अनुशासित, मर्यादित, सुविचारित और सुसंस्कारित व्यवहार अपनाने का पाठ पढ़ाया. कहा कि गुरु शिष्य परंपरा को हम आज तक निभा रहे हैं. आप सभी भी निभाएं. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी देवी ने विधायक का स्वागत करते हुए विद्यालय की समग्र उन्नति के प्रति आशा जतायी. मौके पर जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव दिलीप पोद्दार, स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया मक्खन साह, पूर्व सरपंच देवनंदन प्रसाद यादव, वीर प्रकाश यादव, ईशा देवी, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, शिक्षक हीरालाल शास्त्री, सहायक शिक्षक महर्षि कणाद, दीपशिखा, मयंक प्रियदर्शी, मो. महताब आलम, मो आमीर अली, श्रीराम पासवान, रामशरण यादव, अधिवक्ता जॉनसन, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

