खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के दान नगर स्थित पटेल पार्क में गुरुवार को वीर शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि मनायी गयी. मुख्य अतिथि विधान पार्षद सह आरक्षण कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष अनामिका पटेल ने वीर शिवाजी महाराज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. पटेल पार्क में सभा का आयोजन किया गया. एमएलसी अनामिका ने समाज के बच्चों को पढ़ाने लिखाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना समाज के विकास के लिए जरूरी है. क्योंकि शिक्षा से बच्चे ज्ञान और कौशल प्राप्त करते हैं. जो उन्हें बेहतर नागरिक और समाज के लिए उपयोगी बनाते हैं. मालूम हो कि पटेल जागृति मंच के तत्वाधान में पटेल कुल गौरव वीर शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस दौरान पटेल स्व अभिमान संवाद का आयोजन किया गया. वहीं जदयू के युवा जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी ने कहा कि वीर शिवाजी महाराज का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनके द्वारा किए गए कार्य और उनकी कुशल रणनीति और युद्ध कौशल की चर्चा आज भी होती है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पटेल जागृति मंच के अध्यक्ष रोहित सिंह पटेल व संचालन बछौता के पूर्व मुखिया सुनील सिंह ने किया. पूर्व जिला परिषद सदस्य योगेंद्र सिंह ने कहा कि साहस और शौर्य से वीर शिवाजी महाराज हमें निडरता और पूरे समर्पण के साथ आवाज उठाने की प्रेरणा दी है. समाज के सभी लोगों को एकजुट रहना पड़ेगा. उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा. विधान पार्षद अनामिका पटेल ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया को सम्मानित की. मौके पर डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ अनुराग कुमार, अखिल भारतीय कुर्मी सभा के राष्ट्रीय महासचिव उमेश कुमार पटेल, प्रांतीय प्रभारी सुजान शंकर पटेल, जदयू के प्रदेश सचिव सुबोध पटेल, जदयू के युवा जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, जदयू जिला उपाध्यक्ष विनय पटेल, नगर परिषद के पूर्व उपसभापति सुनील पटेल, सुशांत पटेल, प्रभाकर सिंह पटेल, दीपक सिंह, भाजपा नेत्री वंदना कुमारी, गौरा शक्ति के मुखिया राजेश सिंह, परमानंद सिंह, चंदन सिंह, पूर्व सैनिक योगेंद्र प्रसाद सिंह, कासिमपुर मुखिया अमरजीत सिंह, शुंभा मुखिया अशोक सिंह, जदयू युवा प्रदेश महासचिव पंकज सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है