परबत्ता. एक से 15 अप्रैल 2025 तक प्रवेशोत्सव पखवारा मनाया जायेगा, जिसमें विभाग के निर्देश का पालन करते हुए छह से 14 साल तक जितने भी बच्चे हैं वह सभी शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत आते हैं. प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों ने मॉक ड्रिल के जरिए यह बताने का प्रयास किया कि शिक्षा हमलोगों के लिए कितनी जरूरी है, जिसमें शिक्षा के प्रति बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नारे लगाए जैसे ”” अगर करना हो विकास शिक्षित करो अपने आसपास ”” एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार”” इस मौके पर बच्चों ने ब्लैक बोर्ड पर चित्र बनाकर यह दिखाने का प्रयास किया कि बच्चे स्कूल में नामांकन के लिए अपने अभिभावक के साथ आ रहे हैं. तथा स्कूल के सभी बच्चों ने बहुत ही धूमधाम से प्रवेउत्सव मनाने का प्रयास किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक आशुतोष कुमार, मोहम्मद रियाजुद्दीन, सज्जन कुमार ,गीतांजलि कुमारी सिंधु कुमारी, नंदनी रानी तथा सितारों खातून मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

