खगड़िया. मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का उद्घाटन मैच कोशी महाविद्यालय मैदान में खेला गया. उद्घाटन समारोह में डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा, रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम रॉय, सीसीडीसी प्रो दिवाकर कुमार सिंह, कोशी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कपिलदेव महतो, जेआरएस कॉलेज जमालपुर के प्राचार्य डॉ देवराज सुमन आदि उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. खिलाड़ियों ने मशाल के साथ मैदान का आकर्षक परिक्रमा किया. विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी और सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. कोशी महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के सचिव डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों द्वारा मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगाना मनमोहक दृश्य था. कहा कि नौ दिसंबर को कोशी महाविद्यालय बनाम बीएनएम कॉलेज बरहिया के बीच मैच खेला जायेगा. इधर, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेआरएस कॉलेज जमालपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 19.4 ओवर खेलकर 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. डीएसएम कॉलेज झाझा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रियांशु कुमार चार विकेट लिया, जिसे मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. वहीं गेंदबाज अभिषेक कुमार दो विकेट, सुधांशु दो विकेट, बबलू एक विकेट व संदीप एक विकेट चटकाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएसएम कॉलेज झाझा ने शानदार बल्लेबाजी की और 13.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 105 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. डीएसएम कॉलेज की ओर से प्रियांशु कुमार नाबाद अर्धशतक 75 रनों की शानदार मैच खेलकर विजयी हुआ. रंजन मांझी नाबाद 26 रन, जेआरएस कॉलेज जमालपुर की और से सर्वाधिक रन स्वराज कुमार 26 रन, शिवम कुमार 20 रन, रितेश कुमार 17 रन बनाया. मैच के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोशी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. कपिलदेव महतो ने प्रियांशु कुमार (डीएसएम कॉलेज झाझा) को प्रदान किया. मैच में अंपायर की भूमिका में मनोहर कुमार, रजनीश कुमार, स्कोरर अंकुश कुमार, ग्राउंड्समैन धीरज कुमार, फिजियो प्रिंस कुमार, करमवीर कुमार फर्स्ट ऐड किट के साथ खेल मैदान में डटे रहे. मौके पर अतिथि ई धर्मेंद्र कुमार, डॉ सुरेश बैठा, डॉ ललितेश्वर, प्रभात कुमार, हिमायूं अख्तर, कोच करमवीर कुमार, जिला संघ के सचिव देवराज कुमार सहित अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

