कार्यक्रम में कॉलेज के सभी संकाय के छात्रों को नशा मुक्ति की दिलायी शपथ स्वयं नशामुक्त रहेंगे, अपने मित्रों, परिवार व समाज को भी नशे से दूर रहने के लिए युवा करेंगे प्रेरित खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करना था. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विभागों के सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने अपने-अपने कक्षाओं में नशामुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया. कार्यक्रम की निगरानी व मार्गदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण द्वारा किया गया. जिन्होंने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की वास्तविक शक्ति होते हैं. देश के भविष्य का निर्माण उनकी सोच और आदतों से तय होता है. इसलिए यह आवश्यक है कि युवा वर्ग नशे जैसी बुराइयों से स्वयं को दूर रखें और समाज में भी इसके प्रति संवेदनशीलता बढ़ाएं. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को यह प्रेरणा दी कि परिवर्तन की शुरुआत हमेशा स्वयं से होती है. हर विद्यार्थी अपने स्तर पर नशा मुक्ति अभियान का संदेश फैला सकता है. सभी विभागों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ एमडी इरफान अंसारी, डॉ नयन कुमार, ज्योति कुमार, अभिषेक कुमार तथा प्रियंका सिन्हा की उपस्थिति में संपन्न किया गया. विभागाध्यक्षों ने कहा कि नशा न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में भी बड़ी बाधा है. युवा पीढ़ी यदि जागरूक हो जाय, तो नशामुक्त भारत का लक्ष्य अवश्य ही प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्यों ने छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी. जिसमें वे स्वयं नशामुक्त रहेंगे, अपने मित्रों, परिवार और समुदाय को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे. समाज में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाते रहेंगे. कार्यक्रम का मीडिया संचार समन्वयन प्रो अविरल कुमार व प्रो राजेश कुमार रंजन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

