खगड़िया. सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धर्मेन्द्र कुमार को बनाया गया है. बुधवार को डॉ. धर्मेन्द्र ने प्रभारी उपाधीक्षक का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार,प्रधान लिपिक कृष्णा कुमार, प्रसव प्रभारी उपासना कुमारी, ओटी प्रभारी रजनी कुमारी, बिना कुमारी, लालबाबू कुमार, बृजेश कुमार, अतुल कुमार राजन बुके भेंटकर स्वागत किया. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर कहा कि सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है. उसके स्थान पर प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक का कार्य करने के लिए आदेशित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

