12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्जनों युवाओं ने ली लोजपा आर की सदस्यता, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

शहर के सूर्यमंदिर चौक स्थित एक होटल में लोजपा (आर) की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने की.

खगड़िया. शहर के सूर्यमंदिर चौक स्थित एक होटल में लोजपा (आर) की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. बैठक में सबलपुर निवासी मो सऊद आलम ने दर्जनों साथियों के साथ लोजपा (आर) की सदस्यता ग्रहण की. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व व उनकी दूरदर्शी कार्यशैली पर गहरी आस्था व्यक्त की. जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि लोजपा (आर) से जुड़ना सिर्फ सदस्यता नहीं, बल्कि चिराग पासवान और सांसद राजेश वर्मा के विकासवादी विजन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प है. मो सऊद आलम और उनके साथी संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूत करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि चिराग पासवान युवाओं की सबसे मजबूत आवाज़ हैं. उनका स्पष्ट विज़न, संघर्षशील नीति और बिहार फर्स्ट-बिहारी फ़र्स्ट का विचार आज बिहार के युवाओं को नई दिशा दे रहा है. इसके साथ ही नए साथियों ने सांसद राजेश वर्मा के प्रति भी गहरा विश्वास व्यक्त किया. कहा कि सांसद का कार्यकाल खगड़िया में सतत विकास, जनसरोकार और पारदर्शी प्रशासन का सशक्त उदाहरण रहा है. सड़क, पुल, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों ने खासकर युवाओं में उत्साह और नई प्रेरणा जगाई है. बैठक में नए सदस्यों को पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में ऋतुराज जायसवाल, छोटू पोद्दार, सुधांशु पासवान, मुकुल आर्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel