खगड़िया. कोसी स्नातक निर्वाचन को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ डीएम नवीन कुमार ने बैठक की. बुधवार को समाहरणालय डीएम ने कोसी स्नातक निर्वाचन के दौरान दावा व आपत्ति प्राप्त करने तथा आयोग के निदेशों से अवगत कराने के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव के साथ बैठक की. इस दौरान पदाधिकारियों को वर्तमान में प्रकाशित फोटो प्रारूप निर्वाचक सूची से संबंधित जानकारी दी गयी. डीएम ने प्रत्येक मतदान केंद्रवार मतदाता संख्या, सूची में किए गए अद्यतन, दावा/आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया. इसके अतिरिक्त दावा व आपत्ति जमा करने की अवधि, प्रक्रिया तथा आवश्यक प्रपत्रों की जानकारी भी सभी दलों को प्रदान की गई, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी व समयबद्ध रूप से संचालित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

