जिला क्रिकेट संघ की बैठक, उपसमिति का किया गया गठन खगड़िया. जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक बैठक बुधवार को संघ के कार्यालय परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के पदाधिकारी ने किया. जबकि संचालन उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने की. बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिया गया. जिसमें डिवीजन आधारित लीग मैच का आयोजन, आगामी जिला लीग में सुपर डिवीज़न, ए डिवीज़न, बी डिवीजन के मैच कराने, प्रमोशन व डिमोशन व्यवस्था, प्रत्येक वर्ष लीग मैच के प्रदर्शन के आधार पर डिवीजनों की समीक्षा, श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को उच्च डिवीज़न में प्रमोट करने,अपने-अपने डिवीजन में निचले स्थान पर रहने वाली दो टीमों को निचले डिवीज़न में डिमोट करने का निर्णय लिया गया. वहीं संघ के पदाधिकारियों के समक्ष नई उपसमिति का गठन किया गया. जिसमें विक्की कुमार, विक्रम सिंह और राजेश कुमार को सदस्य मनोनित किया गया. जिला लीग का प्रारंभ 18 सितंबर को कोशी कॉलेज क्रिकेट मैदान एवं जेएनकेटी स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया गया. प्रत्येक सत्र में लीग मैच की सफलता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष समिति कार्य करेगी. बैठक में आगामी सत्र 2024-25 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. बैठक में पूर्व सचिव जिला क्रिकेट संघ के सदानंद प्रसाद, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव देवराज कुमार, सयुंक्त सचिव संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, अश्वनी, विक्रम सिंह, विश्वजीत कुमार सहनी, नितिन कुमार, सुजीत कुमार, राजदीप कुमार, मृत्युंजय आज़ाद, राजेश कुमार, रोहित कुमार, रजनीश कुमार, सन्नी कुमार, करमवीर कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

