10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के बीच विधायक ने स्कूल बैग व पुस्तक का किया वितरण

बच्चों के बीच विधायक ने स्कूल बैग व पुस्तक का किया वितरण

खगड़िया. सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने मंगलवार को मथुरापुर से आभार यात्रा की औपचारिक शुरुआत की. मथुरापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक ने छात्र-छात्राओं के बीच बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये स्कूल बैग व पुस्तक-किट का वितरण किया. विधायक ने छात्र छात्राओं को नियमित उपस्थिति, अनुशासन से अध्ययन करने की प्रेरणा देते हुए विद्यालय के समग्र विकास का आश्वासन दिया. आभार यात्रा के दौरान विधायक टीकाराम टोला पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद स्टेशन स्थित रामजानकी विवाहोत्सव में उन्होंने ध्वजारोहण एवं शोभायात्रा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. विधायक ने कासीमपुर, मधुआ व अन्य पंचायतों में भी डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों से संवाद स्थापित किया. उन्होंने कहा कि सम्मान और विकास दोनों का संतुलित परिणाम जनता को समर्पित किया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर एक बुलावे पर आपके बीच उपस्थित रहना मेरी प्राथमिकता रहेगी. जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने कहा कि विधायक का कार्यकाल क्षेत्र के लिए उपलब्धिपूर्ण सिद्ध होगा. छोटे-बड़े सभी स्तर के कार्यों को प्राथमिकता एवं पारदर्शिता के साथ निपटाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष शम्भू झा, नगर परिषद जदयू अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, कार्यकारी नगर परिषद अध्यक्ष प्रभात शर्मा, जिला महासचिव अंगद कुमार, जदयू पंचायत अध्यक्ष कमल किशोर पटेल, पंसस राजेश पटेल, कैप्टन योगेन्द्र सिंह, देवधर सिंह, अनिल सिंह व वालेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel