चौथम. जिले के चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को शिविर का आयोजन कर 126 गरीब परिवारों के बीच बासगीत का पर्चा का वितरण किया गया. पर्चा का वितरण आरओ प्रमोद कुमार सिंह एवं सीआई दिनेश दास द्वारा किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार, मुखिया आजम उद्दीन के अलावा सैकड़ो लाभार्थी उपस्थित रहे. आरओ ने बताया गया कि सरकारी प्रावधान के तहत चौथम अंचल के पूर्वी बोर्ने पंचायत के सोनवर्षा मुसहरी टोला में गरीब भूमिहीन 73 परिवारों के बीच वितरण किया गया. वहीं तेलौंछ पंचायत के मुसहरी टोला में वार्ड नंबर 11 में 22 लोगों को यह पर्चा वितरण किया गया. जबकि बुच्चा पंचायत के धमारा स्टेशन रेलवे लाइन के किनारे बसे गरीब 31 परिवारों को पर्चा दिया गया. कुल 126 भूमिहीन परिवारों के बीच यह पर्चा का वितरण किया गया. इधर मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा पर्चा मिलने से गरीब भूमिहीन परिवारों को अब घर बनाने में आसान होगी. अब प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

