खगड़िया. पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय आशीष भारती ने विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बताया जाता है कि विधान सभा चुनाव 2025 जिले में सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में एसपी के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय द्वारा उक्त चुनाव में प्रतिनियुक्त सीएपीएफ के वरीय पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

