खगड़िया. शहर के जेएनकेटी मैदान में मंगलवार को लर्निंग क्रिकेट एकेडमी जूनियर टीम बनाम डायमंट क्रिकेट क्लब गोगरी के बीच मैच खेला गया, जिसमें क्रिकेट क्लब गोगरी ने लर्निंग क्रिकेट एकेडमी को पराजित कर दिया. जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग सुपर डिवीजन ग्रुप का पहला मुकाबला खेला गया. यह मैच 35 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया. डायमंड क्रिकेट क्लब गोगरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. गोगरी की अनुशासित व सटीक गेंदबाजी के सामने लर्निंग क्रिकेट एकेडमी जूनियर टीम महज 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 50 रन पर सिमट गयी. पूरी टीम निर्धारित ओवरों से पहले ही पवेलियन लौट गयी, जिससे गोगरी को आसान लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब गोगरी की टीम नौ ओवर में एक विकेट खोकर 51 रन बनाकर जीत हासिल की. मैच का शुभारंभ परबत्ता विधायक सह जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य ने खिलाड़ियों से परिचय और प्रतीकात्मक बल्लेबाजी कर किया. लर्निंग क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष डॉ कुमार देवव्रत व प्रसिद्ध सर्जन सह आईएमए के पूर्व सचिव डॉ प्रेम कुमार ने विधायक बाबूलाल शौर्य को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया. कोच करमवीर कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को दूसरा मुकाबला यूथ क्रिकेट क्लब खगड़िया बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब खगड़िया के बीच खेला जायेगा. मौके पर जिला संघ सचिव देवराज कुमार, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार,संयुक्त सचिव संतोष कुमार, खिलाड़ी प्रतिनिधि रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, कोच करमवीर कुमार, अंपायर की भूमिका में बिनोद झा एवं सुदर्शन कुमार थे. जबकि स्कोरर की भूमिका में अंकुश कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

