22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीचर्स ऑफ द मंथ के लिए चयनित शिक्षकों को डीईओ ने दिया प्रशस्ति पत्र

टीचर्स ऑफ द मंथ के लिए चयनित शिक्षकों को डीईओ ने दिया प्रशस्ति पत्र

खगड़िया. शिक्षा विभाग द्वारा टीचर ऑफ द मंथ के लिए चयनित शिक्षकों को डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने प्रशस्ति पत्र दिया है. अगस्त माह के लिए शिक्षिका मधु कुमारी प्राथमिक विद्यालय जयंती, ग्राम औता गोगरी, साजन कुमार मध्य विद्यालय बिठला परबत्ता, अमित कुमार मध्य विद्यालय बेला सिमरी, रूपम कुमारी प्राथमिक विद्यालय धड़क्का सिंह वासा बेलदौर, दिलीप कुमार मध्य विद्यालय झाखर अलौली, संजीव कुमार मध्य विद्यालय पतराहा चौथम, मधु कुमारी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला मानसी व सितंबर माह के लिए जितेंद्र कुमार (प्रधान शिक्षक) प्राथमिक विद्यालय नया टोला भदास, ऊषा कुमारी मध्य विद्यालय बिठला परबत्ता, प्रिया वर्मा मध्य विद्यालय लड़ही अलौली, शादमा परवीन प्राथमिक मकतब चक यूसुफ गोगरी, अनुराधा कुमारी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसी, नंदकिशोर कुमार मध्य विद्यालय हरदिया चौथम, हेमंत कुमार हीरा प्राथमिक विद्यालय धड़क्का सिंह बासा बेलदौर शामिल हैं. डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड व डीपीओ शिवम ने सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया. बताया कि शिक्षिका मधु विद्यार्थी शैक्षणिक नवाचार, भाषा कौशल विकास तथा नवीन शिक्षण तकनीकों के प्रभावी उपयोग के लिए जानी जाती है. कक्षा स्तर के अनुरूप गतिविधि-आधारित शिक्षण, बच्चों में आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति क्षमता बढ़ाने की दिशा में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है. मधु विद्यार्थी के प्रयास से बच्चों को आर्ट्स क्राफ्ट्स, मधुबनी पेंटिंग, संगीत व नृत्य का भी शिक्षा दिया जा रहा है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक अविनाश कुमार कन्हैया ने इसे स्कूल के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण बताते हुए कहा कि ऐसे शिक्षकों की प्रतिबद्धता व कौशल से शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार संभव हो रहा है. साथ ही शिक्षक साथियों ने भी उनके नवाचार कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे विद्यालय तथा क्षेत्र की शिक्षा के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel