खगड़िया. ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस से जुड़े अधिवक्ताओं ने बुधवार को मुख्य द्वार पर प्रतिवाद किया. बताया जाता है कि पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय के न्यायालय परिसर में भ्रमण के क्रम में ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस से जुड़े अधिवक्ताओं ने प्रतिवाद किया. प्रतिवाद में अधिवक्ता प्राणेश कुमार, अधिवक्ता रंजीत कुमार, अधिवक्ता ललित कुमार, क्लर्क कस्तूरी निषाद शामिल थे. अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि गैर जिम्मेदार पुलिस कर्मी को निलंबित किया जाय. चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस द्वारा उन्हें गाड़ी से उतार कर हथकड़ी लगाकर पैदल न्यायालय ले जाया गया. जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए निर्देश का उल्लंघन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

