9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता कात्यायनी मंदिर में पूजा-अर्चना को उमड़ेगी भीड़

यहां हर किसी की मन्नतें होती है पूरी

देश के 52 शक्तिपीठों में एक है माता कात्यायनी मंदिर चौथम. जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत में माता कात्यायनी मंदिर अवस्थित है. यह देश के 52 शक्तिपीठों में एक है. यहां माता के हाथ की पूजा अर्चना होती है. वैसे तो सालों भर यहां भक्त पूजा-अर्चना करने आते हैं. लेकिन नवरात्र के षष्ठी के दिन यहां पूजा अर्चना को लेकर भीड़ उमड़ती है. बता दें कि माता कात्यायनी देवी का षष्ठी रूप है. अब 27 सितम्बर को नवरात्र का षष्ठी है. 27 सितम्बर को यहां पूजा अर्चना करने के लिए जिले से ही नहीं कोने कोने से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचेंगे. इसको लेकर माता कात्यायनी न्यास समिति द्वारा भी तैयारी की जा चुकी है. मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. वहीं भक्तों के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था है. न्याय समिति के कोषाध्यक्ष सिंपी कुमारी ने बताया षष्ठी को लेकर सारी व्यवस्था की जा चुकी है. माता कात्यायनी मंदिर का पौराणिक इतिहास वर्ष 1595 में बादशाह अकबर ने मुरार शाही को चौथम तहसील प्रदान किया था. उन्हीं के वंशज राजा मंगल सिंह व सैकड़ों पशुओं (गाय व भैंस) के मालिक सिरपत महाराज ने मिलकर मां कात्यायनी मंदिर की स्थापना की थी. सिरपत महाराज की राजा मंगल सिंह से मित्रता थी. एक किंवदंती के अनुसार उन्होंने राजा को बताया कि गाय व भैंस चरने के दौरान एक निश्चित स्थान पर आकर अपने दूध का स्राव करती है. राजा ने उक्त स्थल की खुदाई कराया तो मां का हाथ मिला. दोनों मित्र ने मिलकर मां की हाथ की स्थापना कर पूजा-अर्चना शुरू की. तबसे लेकर आज तक पूजा-अर्चना जारी है. उक्त स्थान पर मंदिर का निर्माण भी कराया. बाद में रोहियार पंचायत वासियों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया. यहां हर किसी की मन्नतें होती है पूरी कहा जाता है कि यहां हर किसी की मन्नतें पूरी होती है. कोई यहां से खाली हाथ नहीं लौटा है. खासकर के पशुपालकों के लिए यह मंदिर किसी वरदान से कम नहीं है. तभी तो पशुओं का पहला दूध माता को चढ़ाया जाता है. जिले ही नहीं देश के कई जगहों से पशुपालक यहां माता को दूध चढ़ाने आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel