खगड़िया. गोगरी थाना पुलिस ने दो कट्टा, चार कारतूस के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी जारी है. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह गोगरी थाना पुलिस ने बड़हरा में सरोज यादव के घर पर छापेमारी कर दो कट्टा, चार कारतूस व विदेशी शराब के साथ सरोज यादव, पिता विशुनदेव यादव, साकिन बड़हरा, वार्ड संख्या 25 थाना गोगरी को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में गोगरी थाना कांड संख्या 150/25 दर्ज किया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार सरोज यादव का अपराधिक इतिहास रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

