18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में काम कर रहे दंपती वज्रपात से झुलसे, इलाज के दौरान पत्नी की मौत

झुलसे पति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है

खगड़िया. बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नोवाद पंचायत के उदहा बहियार में वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी गंभीर रूप झुलस गये. इलाज के दौरान गंभीर पत्नी की मौत हो गयी, जबकि झुलसे पति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बेला-नोवाद गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश शर्मा व उसकी 30 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी वज्रपात की चपेट में आ गये. ग्रामीणों ने बताया कि दंपति उदहा बहियार में खेत में लगे धान फसल की निकौनी कर रहे थे, इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से दंपती बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय किसानों ने दंपती को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गयी. जबकि पति का इलाज किया जा रहा है. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. घटना के शिकार दंपती को दो पुत्री है. दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, मुखिया गौरी शंकर शर्मा आदि लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel