कर्मियों ने ली राष्ट्र की एकता बनाए रखने की शपथ परबत्ता. आईटी भवन परबत्ता परिसर में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. जहां उपस्थित कर्मियों व लोगों ने भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. परबत्ता सीओ हरिनाथ राम ने प्रखंड, अंचल कर्मी सहित जनप्रतिनिधि के बीच संविधान के प्रस्तावना का पाठ कराया और राष्ट्र की एकता बनाए रखने की शपथ दिलायी. सीओ ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर के महान योगदान के फलस्वरूप भारत का संविधान अपनाने के उपलक्ष्य में हमारे देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस को मनाया जाता है. भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था, जो 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ. संविधान बनने के बाद ही देश मजबूत हुआ है और इसमें सभी को बराबर का हक दिया गया है. उन्होंने सभी से संविधान दिवस की महत्ता को समझने, आपस में भाईचारा बनाए रखने और सामाजिक दायित्वों को निष्ठा व ईमानदारी से निभाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

