बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी प्रशांत कुमार के 26 वर्षीय पत्नी अंकु कुमारी ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर गाली गलौज करने एवं मारपीट की शिकायत किया है. आवेदन में वर्णित है कि बुधवार को करीब 8 बजे घरेलू मामले को लेकर गांव के ही 28 वर्षीय दीपक कुमार, 25 वर्षीय अनुज कुमार गाली गलौज करते हुए जान करने के नियत से गला दबाकर बुरी तरह से मारपीट किया. जबकि उक्त महिला ऑपरेशन कार्रवाई हुई थी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

