पसराहा. मड़ैया सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी, जिससे तीन लोग घायल हो गया. घायलों की पहचान नित्यानंद यादव (60 वर्ष), मुकंद यादव (80 वर्ष) और राज कुमार उर्फ जयनंदन (32 वर्ष) के रूप में हुई. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, मड़ैया सहायक थानाध्यक्ष रिक्की कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

