अलौली. नशा मुक्ति दिवस पर प्राथमिक विद्यालय राहुल नगर चातर अलौली के बच्चों व शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकाली. विद्यालय के बच्चों ने नशा मुक्ति से जुड़े प्रभावशाली नारे लगाते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक किया. बच्चों के जोश और उत्साह ने पूरे वातावरण में जागरूकता का संदेश फैलाया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधान विनिता विन्नी ने सभी बच्चों, शिक्षकों द उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी. उन्होंने नशे से होने वाले विभिन्न दुष्प्रभावों और सामाजिक हानियों की जानकारी दी. विद्यालय प्रधान ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार तथा समाज तीनों के लिए विनाशकारी है. इसलिए इससे दूर रहना ही समझदारी है. मौके पर प्राथमिक विद्यालय राहुल नगर के शिक्षक अजय कुमार, जवाहर कुमार, बेबी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय नरैना मुसहरी प्रधान लता कुमारी, साजिदा बनो, शिक्षा सेवक रामनाथ सदा, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, पिंकू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

