23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नपं व पंचायत समिति क्षेत्र के तकनीकी पेंच में फंसा है छठ घाट सौन्दर्यीकरण

छठव्रतियों का हुजूम संध्या एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ पड़ते हैं

बेलदौर. आस्था का महापर्व प्रखंड कार्यालय परिसर के छठ घाट की शान है, इलाके की एक मात्र छठ घाट पर करीब पांच हजार से अधिक छठव्रतियों का हुजूम संध्या एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ पड़ते हैं. लेकिन महापर्व की खूबसूरती आज जनप्रतिनिधियों के उदासीनता से हासिए पर है, उक्त घाट के आधे भाग का जीर्णोद्धार तो करीब 60 लाख की लागत से सकरोहर के पंसस योजना से कर दी गई लेकिन आधे अधूरे भाग नगर पंचायत एवं पंचायत समिति क्षेत्र के पेंच में फंस उद्धारकर्ता की बाट जोह रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह माह पूर्व जिप योजना से स्वीकृति मिलने की बात कह जिप प्रतिनिधि के निगरानी में घाट के शेष बचे भाग के जीर्णोद्धार के लिए जेसीबी से मिट्टी उड़ाही की गई. लाखों रुपए के मिट्टी की बिक्री भी हुई, लेकिन मिट्टी उड़ाही के बाद काम बंद है लोगों को उम्मीद थी कि छठ पर्व के पूर्व घाट का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन उक्त मामले में न तो चेयरमेन कुछ बताना चाहती है न तो जिप अध्यक्ष ही खुलासा कर रही है. जबकि आगामी 27 अक्टूबर को ही आस्था का महापर्व छठ है. इसके बावजूद उक्त गौरवशाली छठ घाट जलकुंभी एवं गंदगी से पटा हुआ है. मिट्टी की उड़ाही से कच्ची घाट बनाने में श्रद्धालुओं के पसीने छूट जाएंगे, व्रती महिलाएं छठ की तैयारी में जुट गई है, लेकिन छठ घाट की तैयारी को लेकर नगर प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसे में जब छठ पूजा के कुछ ही दिन शेष हैं तो आनन-फानन में साफ सफाई समेत नपं प्रशासन की आवश्यक तैयारी कितनी कारगर होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे छठव्रती समेत श्रद्धालुओं के बीच घोर नाराजगी पनप रही है. इसको लेकर नपं के समाजसेवी धनंजय गुप्ता, अशोक हितैषी,संजय शर्मा,तेजनारायण गुप्ता, विक्रम कुमार आदि ने वरीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते अविलंब छठ घाट को दुरुस्त करवाते साफ सफाई करवाने की मांग की है ताकि छठव्रतियों को किसी भी तरह की असुविधाओं से जुझना नहीं पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel