खगड़िया. अलौली प्रखंड के गाजी घाट शुम्भा में आयोजित नव चैती दुर्गापूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राजद के जिला महासचिव चंदन कुमार सिंह ने किया. उन्होंने माता दुर्गा से जिले में सुख-शांति, समृद्धि-उन्नति और खुशहाली की मंगलकामना की. राजद नेता चंदन कुमार सिंह ने कहा कि यह पर्व केवल पूजा-पाठ का नहीं, बल्कि हमारी आस्था, एकता व सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है. चैती नवरात्रि में मां दुर्गा के विविध रूपों की उपासना हमें यह सिखाती है कि जीवन में कठिनाइयां चाहे जितनी भी हो, अगर हम सच्चे मन से प्रयास करें और एकजुट रहें, तो हर बुराई पर विजय संभव है. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे लोक-संस्कार, लोक-परंपरा और हमारी समृद्ध विरासत को सहेजने का एक सुंदर प्रयास है. यह मंच न केवल प्रतिभाओं को सामने लाने का माध्यम है. बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने का सेतु भी है. आप सभी का यहां आना इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति आज भी जीवित है. हम सब मिलकर इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचायेंगे. मां दुर्गा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखें. मौके पर लोक गायक गौरव ठाकुर, उषा यादव ने अपनी कला के प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया. लोगों ने उत्साहित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया. मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष शंकर सदा, उपाध्यक्ष इंदल सिंह, पंकज प्रियांशु, व्यवस्थापक दिलीप राज, पूर्व मुखिया विनोद राम, पैक्स अध्यक्ष भागीरथी पासवान, पूर्व समिति सोचित साह, सरपंच रंजीत पासवान, पंचायत समिति सदस्य सज्जन पासवान, लोजपा नेत्री सुधा पासवान, युवा राजद नेता रौशन कुमार राणा, विनय चौधरी, मनीष यादव, युवा जदयू नेता जय जयराम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है