खगड़िया. राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चाहत व गुड़िया का चयन किया गया है. जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में अभ्यास कर रही सन्हौली आवास बोर्ड की चाहत कुमारी व पसराहा की गुड़िया कुमारी का चयन राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. चाहत व गुड़िया कुमारी गांव की सादगी से निकल कर मधेपुरा के बीपी मंडल स्टेडियम तक प्रतिभा का डंका बजा रही है. मालूम हो कि पहले दौर की प्रतियोगिता बीते 12 दिसंबर को समस्तीपुर में आयोजित किया गया था, जहां लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर और खगड़िया की बालिका टीम के बीच मैच हुआ. प्रतियोगिता के आधार पर खगड़िया से दो बालिका खिलाड़ी का चयन किया गया, जो बेगूसराय जोनल टीम के नाम से मधेपुरा में हो रहे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही है. पूरे बिहार से आठ जोन की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है. गुड़िया कुमारी कबड्डी ग्राउंड में एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभाती है. संघ के चेयरमैन मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वर्षों से खगड़िया में चल रहे निरंतर अभ्यास और जिलेवासियों के आशीर्वाद का परिणाम है कि लगातार खगड़िया की बेटी नेशनल स्तर पर परचम लहरा रही है. संघ के सचिव प्रियदर्शना सिंह ने कहा कि चाहत कुमारी और गुड़िया कुमारी का यह प्रदर्शन उन सभी के लिए जवाब है, जो बेटियों को घर की चारदीवारी तक सीमित समझते हैं. यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, संरक्षक रंजीत कांत वर्मा, विप्लव रणधीर, डॉ जैनेंद्र नाहर, डॉ प्रेम कुमार, पवन कुमार राय, राजीव कुमार, खिलाड़ी अरमान, चाहत, चुन्नी, उपासना, ट्विंकल, नवनीत, नेहा, राज, जग्गा, रखी, मुन्नी, पुष्पा, नंदनी, आदित्य, प्रकाश, गुड़िया, चाहत कुमारी आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

