13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंडल मार्च निकाल लगाए गए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

कैंडल मार्च सूर्य मंदिर चौक से स्टेशन चौक होते हुए राजेंद्र चौक पर सभा में तब्दील हो गई

शहर से गांव तक लोगों में है पाकिस्तान के विरोध में आक्रोश खगड़िया. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में जान स्वराज ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता और खिलाड़ी शामिल हुए. कैंडल मार्च सूर्य मंदिर चौक से स्टेशन चौक होते हुए राजेंद्र चौक पर सभा में तब्दील हो गई. कैंडल मार्च के दौरान सैलानी अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे को बुलंद किया. सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि आए दिन घटनाएं हो रही है. इसमें पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का हाथ है. इसके लिए भारत सरकार को ऐसे आतंकवादियों सहित पाकिस्तान से भी आर पार की लड़ाई लड़नी चाहिए. इसमें समस्त भारतवासी साथ हैं. जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने हमले में शहीद सभी सैलानियों सहित सैलानियों की रक्षा के लिए आतंकवादी से लड़ते हुए शहीद होने वाले सैयद हुसैन शाह को भी श्रद्धांजलि दिए. कार्यक्रम में शामिल जन सुराज के जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार आतंकवाद को रोकने में विफल रही है. कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के अमर रजक, कुमार अभिषेक, डॉ नीतीश, बिट्टू कुमार, डॉ करन, धर्मेंद्र कुमार, डोमेन सदा, डॉ. विकास, राधेश्याम, मोहन कुमार बबलू, देवांशू मिश्र, अवधेश सिंह, प्रकाश कुमार, कविता, चुन्नी, अरमान, शानू, उदय, बिपिन रॉय, अविनाश, संजीत, वार्ड पार्षद गुलशन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. इधर, सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी से शहीद प्रभुनारायण पार्क तक आक्रोश मार्च निकल गया. माड़र उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार और लोजपा प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाता सिंह ने किया. उन्होंने बताया यकि पुल से कैंडल मार्च निकाला गया. पहलगाम में शहीदों के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया. सरकार को जल्द से जल्द पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी को सबक सिखाने की जरूरत है. मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा कि अब वक्त आ गया है जिस तरह से पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया गया था उसी तरह पाकिस्तान और बलूचिस्तान को दो भाग में बांटने की जरूरत है. मौके पर सुरेंद्र पोद्दार, शेखर कुमार, रोशन कुमार, सुमित स्वराज, प्रमोद शाह, प्रिंस कुमार, बंटी कुमार, आशीष कुमार, आबिद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel