19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजाजान पंचायत भवन में भू-अभिलेखों में सुधार को ले लगा शिविर

अमनी गांव में तीन दिन तक शिविर लगाया जाएगा

मानसी. प्रखंड में राजस्व महाअभियान के तहत भू-अभिलेखों में सुधार को लेकर पश्चिमी ठाठा पंचायत भवन में शिविर के माध्यम से उत्तराधिकार नामांतरण, और बंटवारा जैसी भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर आगामी 20 सितंबर 2025 तक चलेगी. इन शिविरों में डिजिटाइज्ड जमाबंदी में त्रुटियों को दूर किया जा रहा है और रैयतों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है. राजस्व महा अभियान के तहत पश्चिमी ठाठा पंचायत भवन में आयोजित राजस्व शिविर में पश्चिमी ठाठा पंचायत पूर्वी ठाठा मौजा के सभी रैयतदार अपने जमाबंदी में नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान की अशुद्धियों को ठीक कराने, जमाबंदी रैयात की मृत्यु के बाद उतराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर अपने नाम पर जमाबंदी कराने, संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति या रजिस्ट्री या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग अलग जमाबंदी कराने तथा अपनी छूटी हुई ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों ने जानकारी लेकर सहजता से सेवा सुविधा का लाभ ले सकते हैं. राजस्व कर्मचारी कृष्णा कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों में अलग-अलग तीन दिन का शिविर लगाकर रैयतों का फार्म जमा किया गया. वहीं अमनी गांव में तीन दिन तक शिविर लगाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel