खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत के सबलपुर गांव में निर्माण किए गए पैक्स गोदाम पर स्थानीय दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. गोदाम में घरेलू सामग्री रखकर उपयोग किया जा रहा है. इतना ही नहीं दबंग ने गोदाम तक जाने का रास्ता भी कब्जा कर लिया है. जिसके कारण पैक्स सदस्यों को गोदाम पर जाने में कठिनाई होती है. सबलपुर गांव के शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं सहकारिता समितियां को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने पत्र में कहा कि सबलपुर गांव में पैक्स अध्यक्ष द्वारा सरकारी योजना से निर्मित गोदाम भवन में अवैध कब्जा है. कहा कि लगभग 7-8 वर्ष पूर्व सबलपुर गांव के वार्ड संख्या 2 में पैक्स अध्यक्ष द्वारा सरकारी योजना के अंतर्गत गोदाम भवन का निर्माण कराया गया था. बताया कि उस व्यक्ति ने गोदाम भवन के चारों ओर तारबंदी एवं पक्की बाउंड्री कर निजी उपयोग के लिए कब्जा किया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि गोदाम पर कब्जा प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए माड़र उत्तरी पंचायत के किसानों को न्याय दिलाने की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि बगैर रास्ते का ही गोदाम का निर्माण किया गया है. गोदाम तक जाने के लिए किसानों को रास्ता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

