खगड़िया. सिद्धपीठ योगीराज डॉ रामनाथ अघोरपीठ आश्रम बलुआही की ओर से श्रीराम जानकी ठाकुरबाडी ओलापुर गंगौर में रविवार को करीब दो सौ जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल का वितरण अघोरपीठ ट्रस्ट के मुकेश कुमार सिंह, महंथ दयासागर दास, कपिलदेव नारायण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह, दिलीप सिह, हिरेश सिंह, राकेश कुमार, पिंकी सिंह, सीमा केसरी, खुशी केसरी ने मिलकर किया. योगीराज डॉ रामनाथ अघोरपीठ आश्रम के ट्रस्टी श्री सिंह ने बताया कि बीते बीस वर्षों से लगातार गरीबों असहायों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

