– कन्या के जन्म के बाद नाना ने जच्चा बच्चा को वाहन सजाकर घर लाये बेलदौर. एक तरफ भ्रूण हत्या व बच्ची के जन्म पर परिजनों में मायूसी की खबरें 21वीं सदी के विकृत मानसिकता को उजागर करती है तो वहीं कन्या के जन्म पर परिजनों में जश्न का माहौल एवं पीएचसी से प्रसव बाद उनके भव्य तरीके से स्वागत समाज में प्रेरणाश्रोत साबित हो रही है. सोमवार को नन्ही परी के जन्म से गौरवान्वित उसके नाना द्वारा अपने निजी वाहन को सजाकर एपीएचसी पिरनगरा से घर लेकर जा रहे थे, तो इस अनोखे जश्न को देख लोग भी गदगद हो रहे थे. विदित हो कि माली के विष्णुपुर गांव निवासी एस के राजा के पुत्री तनु श्री ने एपीएचसी पिरनगरा में एक नन्ही परी को जन्म दी. वहीं घर में लक्ष्मी आगमन की खुशी से उत्साहित उसके नाना द्वारा जच्चा बच्चा को आकर्षक ढंग से सजी वाहन से घर लाया गया. इसको लेकर चौक चौराहे पर चर्चाएं गरम है. लोगों के बीच चर्चाएं गरम है कि बेटे के जन्म पर घर में खुशियों का माहौल देखा था लेकिन अब बेटी के जन्म पर ऐसे जश्न का माहौल बदलते जमाने की तस्वीर है. नन्ही परी का परिजनों ने भव्य तरीके से स्वागत कर गौरवान्वित महसूस किया. मौके पर एएनएम नीतू कुमारी, संजना कुमारी, सिंपी कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ममता कुमारी, ज्योति आनंद, टुन्नी कुमारी, अनुपम राज समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

