खगड़िया: अलौली थाना क्षेत्र के फूलतोड़ा में बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना मंगलवार रात 9.30 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शहरबन्नी पंचायत के फूलतोड़ा गांव निवासी दुलारचंद मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि सचिन बाइक पर सवार होकर ससुराल जा ही रहा था, घर से कुछ दूर आगे जाने के बाद फूलतोड़ा पुल पर सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

