14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीईओ ने सुदुरवर्ती विद्यालय का किया निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों को लगाई फटकार

इस संबंध में बीईओ श्री कुमार ने बताया कि वर्ग कक्ष के अभाव में छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बीईओ ने एचएम समेत शिक्षकों की लापरवाही से क्षुब्ध होकर फटकार लगाते शैक्षणिक माहौल दुरूस्त करने की नसीहत दी. वही अचानक बीईओ के निरीक्षण से आसपास के विद्यालय के शिक्षकों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी. निरीक्षण के दौरान अक्सर हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षक का कारनामा भी उजागर हुआ. जानकारी के मुताबिक बुधवार को वरीय अधिकारी के निर्देश पर बीईओ अरविंद कुमार सुदूरवर्ती दिघौन पंचायत अंतर्गत दो विद्यालय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दिघौन एवं प्राथमिक विद्यालय थलहा पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. वही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दिघौन में कक्षा एक से 12वीं तक के नामांकित 820 छात्र छात्राओं के पठन पाठन के लिए महज चार कमरे रहने के कारण हो रही समस्याओं से बीईओ रूबरू हुए. जबकि उक्त विद्यालय में हर रोज छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तीन सौ से लेकर चार सौ तक प्रतिदिन रहने की बात बताई गई. ऐसे में कमरे की कमी के कारण एक ही वर्गकक्ष में प्रथम वर्ग से लेकर पांचवीं वर्ग तक के स्कूली बच्चों के पठन पाठन करवाये जाने की बीईओ को जानकारी दी गई. वही औचक निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों ने भी बीईओ को बताया कि कमरे के अभाव में हमलोगों को पठन-पाठन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बेहतर तरीके से उक्त विद्यालय में पठन पाठन करना काफी मुश्किल है. स्कूली बच्चों के समस्याओं से अवगत होने के बाद बीईओ ने छात्र-छात्राओं से विषय वार कई सवाल पुछा, तो कुछ छात्र छात्राओं ने संतोषजनक जबाव देकर इनको गदगद कर दिए. वही उक्त विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बीईओ से अविलंब अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनवाये जाने की मांग की. औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रतिनियुक्त कुल 14 शिक्षकों में 12 शिक्षक ही उपस्थित थे. जबकि दो अनुपस्थित शिक्षक से बीईओ ने जवाब तलब किया. इस संबंध में बीईओ श्री कुमार ने बताया कि वर्ग कक्ष के अभाव में छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है. इसके लिए संबंधित वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें