22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास सहायकों के साथ बीडीओ ने की बैठक

आवास सहायकों के साथ बीडीओ ने की बैठक

चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ ने आवास सहायकों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गयी. इस दौरान मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2016-17 से वित्तीय वर्ष 2024-25 व वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक के आवास लाभार्थियों के द्वारा आवास के पूर्ण व अपूर्ण निर्माण की बीडीओ द्वारा आवास सहायकों से जानकारी ली. बीडीओ ने आवास सहायकों से कहा कि जिन लाभार्थियों के द्वारा आवास की राशि का उठाव कर अब तक आवास पूर्ण नहीं कराए गए हैं, ऐसे आवास लाभार्थियों की सूची बनाकर उनके घर पर जाकर उसे आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें. बीडीओ ने कहा कि अगर इसके बावजूद कोई लाभुक आवास पूर्ण करना नहीं चाहता है, तो वैसे लाभुकों से राशि की वसूली की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि आवास योजना से संबंधित बचे हुए राशि जैसे ही सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. वैसे ही आवास लाभार्थियों के बचे राशि सभी के खाते में हस्तांतरित कर दिया जाएंगे. इससे पूर्व लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित करने पर जोर आवास सहायकों को दिए गए. वही आवास सहायकों द्वारा कुछ अपूर्ण आवास लाभार्थियों के संख्या भी बीडीओ को उपलब्ध कराया गया. बैठक में आवास सुपरवाइजर अभिषेक कुमार के अलावा आवास कर्मी रजनीश कुमार, कुमार राम, अभय कुमार, उदय कुमार, असदुद्दीन, सुधीर कुमार, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel