गोगरी. भीषण कड़ाके की ठंड को देखते हुए गोगरी प्रशासन द्वारा कंबल का वितरण शुरू हो चुका है. दिव्यांगजन कल्याण समिति के शिष्टमंडल के विशेष आग्रह पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोगरी रघुनंदन आनंद के द्वारा 45 दिव्यांग जनों के बीच कंबल का वितरण किया गया. बताते चलें कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए दिव्यांगजन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान के मांग को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तुरंत जरूरतमंद दिव्यांग जनों के बीच कंबल का वितरण कर भीषण ठंड से बचने के लिए एक पहल किया है. इस अवसर पर दिव्यांग जन कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पासवान प्रखंड विकास पदाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया है. वह काबिले तारीफ है और निश्चित ही यह सराहनीय पहल है. दिव्यांगजन कल्याण समिति इस कार्य की प्रशंसा करता है एवं आशा करता है कि इसी प्रकार से समाज के निचले तबके के लोगों के ऊपर प्रशासन का विशेष सहयोग हो. इस अवसर पर जिला सचिव दिलीप पासवान, संदीप पटेल, सुजीत कुमार, अशोक पंत, विनय कुमार मिश्रा, चुनचुन देवी, विक्रम कुमार, कुंदन कुमार, बृजेश कुमार, अंशद आलम सहित कई दिव्यांगजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

