पसराहा. थाना क्षेत्र के सतीश किसान उच्च विद्यालय में शुक्रवार को केला किसान सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कि अध्यक्षता मुकेश कुमार ने किया. जबकि संचालन सागर कुशवाहा ने किया. केला अनुसंधान केन्द्र के प्रधान ने नाबार्ड के सहयोग से लगे परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. केला अनुसंधान केन्द्र गोरौल वैशाली के प्रधान एसके ठाकुर ने नाबार्ड द्वारा प्रायोजित केला के पेड़ से रेशा निकालने के लिए स्वीकृत परियोजना के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से केला कि खेती करने से डेढ़ गुना आय बढ़ेगी. जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक पूजा भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि केला उत्पादक किसानों को खेत से लेकर बाजार तक पहुंचाने के सभी पहलुओं पर विचार कर उनके समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे. कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक रूपम कुमारी ने केला उत्पादक किसानों से केला के समस्या के बारे में जानकारी ली. वहीं किसानों की समस्या सुन और उसके निदान का तरीका बताया. केला से बनने वाला समग्र के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संयोजक जेजेबी एफ द्वारा किया गया. कार्यक्रम में किसान विकास कुमार, संजय यादव, रणधीर कुमार, गुलशन, विजय सिंह, लाल बहादुर सिंह, प्रमोद सिंह, नीलकमल, देवदत्त सिंह सैकड़ों किसानों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

