21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा के पंडाल में अगलगी से बचाव को लेकर सदस्यों को किया गया जागरूक

विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में आठ जगहों पर दुर्गा पूजा सह मेला का आयोजन किया जाता है

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा के अवसर पर बनाए जा रहे भव्य पंडाल को संभावित अगलगी की घटना से रोकथाम एवं बचाव को लेकर शनिवार को अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दुर्गा पूजा कमेटी के लोगों को पंडालों का निरीक्षण करने के साथ-साथ आग से सुरक्षा के सरकारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने की नसीहत दी इसके अलावे संभावित अगलगी के दौरान पंडाल समीप आपातकालीन निकास मार्गों को सुनिश्चित करने को लेकर पूजा कमेटी समेत ग्रामीणों को जागरूक किया. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में आठ जगहों पर दुर्गा पूजा सह मेला का आयोजन किया जाता है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अग्निशमन कर्मी को निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा सह मेले आयोजन के पूर्व पंडालों में आग नहीं लगे. इसको लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इस संबंध में अग्निशमन टीम के चालक अजय विश्वकर्मा ने बताया कि गोगरी अनुमंडल से अग्निशमन कर्मी कृष्ण सुदामा प्रसाद पासवान, अग्निक जितेंद्र कुमार, होमगार्ड के जवान अरुण कुमार पंडित बलैठा दुर्गा मंदिर, तेलिहार दुर्गा मंदिर, पिरनगरा दुर्गा मंदिर, केहर मंडल टोला एवं विराघाट दुर्गा मंदिर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ-साथ दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों को आग से बचाव को आवश्यक जानकारी से अवगत कराया एवं संभावित अगलगी की घटना के दौरान बरते जाने वाले आवश्यक ऐहतियात व रोकथाम व बचाव को लेकर लेकर लोगों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel