मानसी. खगड़िया रेलवे स्टेशन के परिसर में नशा मुक्त भारत के बैनर तले नशा मुक्ति व जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व नशा मुक्त भारत के जिलाध्यक्ष बीरु कुमार व पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया. उन्होंने बताया कि नशा हमारे समाज के लिए आज बड़ी समस्या हाे गयी है. नशा मुक्त समाज बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आने की जरूरत है. नशा मुक्ति संयुक्त प्रयास से ही संभव है. आमतौर पर देखा जाता है कि होली में कुछ लोग छिपकर मादक पदार्थ का सेवन करते हैं, इससे गलत पंरपरा की शुरूआत होती है. उपस्थित यात्रियों को जलवायु परिवर्तन के बारे में बताया गया. जिलाध्यक्ष वीरू ने बताया कि एक विकसित पेड़ एक साल में 21 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करता है. जबकि एक मनुष्य पैदा लेने से लेकर अपने जीवन काल तक औसतन चार टन कार्बन डाइऑक्साइड सालाना उत्सर्जित करता है. हमें जलवायु परिवर्तन पर जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से भरपूर संख्या में पेड़ लगाने, कम से कम कचरा करने और कचरे को वैज्ञानिक तरिके से निष्पादन करने की अपील की. मौके पर चंद्रभूषण, नरेश कुमार बादल कुमार, पंकज कुमार, दिलीप राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है