10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा महोत्सव में कलाकारों ने दिखाया हुनर, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

तीन दिवसीय युवा उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया

खगड़िया. शहर के राजेन्द्र नगर स्थित जिला कला व संस्कृति कार्यालय सह आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र में 29वां जिला स्तरीय युवा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. तीन दिवसीय युवा उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया. सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता श्रीति कुमारी एवं आयोजन सचिव जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मालूम हो कि शास्त्रीय गायन में गोपाल कुमार, तबला वादन में आशिष कुमार, समूह लोक नृत्य एवं समूह लोकगीत में सीएच प्लस टू विद्यालय माड़र की छात्राएं, एकल लोक नृत्य में सिद्धि श्री, लोकगीत एकल में लक्ष्मी राज, वक्तृता एवं कविता लेखन में शांभवी वत्स, कहानी लेखन में सोनाक्षी कुमारी, नाटक एवं एकांकी में जेएनकेटी इंटर विद्यालय के प्रतिभागी, मूर्तिकला में सतवीर कुमार, चित्रकला में दीपक कुमार व विज्ञान प्रदर्शनी में शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस युवा महोत्सव के अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के निर्णायकों एवं सहयोगी शिक्षकों को भी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया. कला संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निदेशानुसार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel