12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 को दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली में भाग लेने की अपील

14 को दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की रैली में भाग लेने की अपील

खगड़िया. जिला कांग्रेस कमेटी की सोमवार को जिला स्तरीय बैठक पार्टी कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने की. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिनियुक्त जिला पर्यवेक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर को वोट चोर गद्दी छोड़ के मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया जा रहा है. आप सबों की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसी को लेकर महारैली की सफलता के लिए बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा आम चुनाव से पहले जिस तरह लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया. काटा गया और मनमाने ढंग से मतदान की प्रक्रिया अपनाई गयी. इसके कारण बिहार में महागठबंधन की हार हुई. वर्तमान एनडीए सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश था. लोग बदलाव के मूड में थे. फिर भी महागठबंधन की हार हुई. कहीं न कहीं सरकार व चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही है. इसलिए महारैली के माध्यम से देश की जनता को कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राज किरण ठाकुर, अजय ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी प्रीति वर्मा, सूर्यनारायण वर्मा, जिला प्रवक्ता अधिवक्ता अरुण कुमार, अधिवक्ता सुभाष रत्न, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, राजीव कुमार रंजन, मनोज मिश्रा, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, प्रदेश डेलिगेट उदय यादव, शोभाकांत चौधरी, प्रमोद राय, पप्पू कुमार पासवान, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, कार्यकारी नगर अध्यक्ष एकलव्य पटेल, मानसी प्रखंड अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, संतोष चंद्रवंशी, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, फूलचंद यादव, विवेकानंद सिंह, मो इजराइल, मो अकरम, मो मेराज, जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel