खगड़िया. शुक्रवार को कक्षा नर्सरी से पंचम वर्ग तक के छात्रों के बीच 100 मीटर दौड़, स्पून और मार्बल दौड़ का आयोजन किया गया. कब्बड्डी, खोखो, लोंग जंप व हाई जंप इत्यादि खेल का आयोजन किया गया. जिसमे पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान पर आये हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा छात्र मौजूद थे. विद्यालय के निदेशक अमितेश कुमार ने कहा कि खेल-कूद से हमारा शरीर मजबूत और स्वस्थ रहता है. क्योंकि इससे शरीर को व्यायाम करने का मौका मिलता है. खेल-कूद से मन भी स्वस्थ रहता है. क्योंकि इससे तनाव कम होता है. हम खुश रहते खेल-कूद, शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. स्वस्थ, सक्रिय और खुश रहने में मदद करते हैं. साथ ही अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है