खगड़िया. सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में कार्यरत एएनएम को बीते दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. वेतन नहीं मिलने के कारण एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि सदर पीएचसी से जुड़े 100 से अधिक एएनएम व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को वेतन मिलने में देरी हो रही है. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने का आदेश अधिकारियों को दिया गया था. ताकि व्यवस्था में बदलाव लाया जाय. इधर, डीएम के आदेश को अमलीजामा पहनाने के बजाय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण एएनएम व कर्मियों का वेतन रोक दिया गया. बताया जाता है कि सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशांत कुमार ने सभी एएनएम और सीएचओ को सुबह नौ बजे तक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने और जीओ टैगिंग कर उपस्थिति भेजने का आदेश दिया गया था. जब कर्मियों ने पूरे माह जीओ टैगिंग कराकर उपस्थिति भेजा गया. तो किस परिस्थिति में वेतन रोक दिया गया. बताया जाता है कि उपस्थिति की विसंगति का समाधान अभी हुआ भी नहीं था कि फिर एनसीडी को लेकर सिविल सर्जन ने सभी एएनएम का वेतन रोकने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार ने बताया कि एनसीडी पूरा करने वाली एएनएम को वेतन का भुगतान किया जाएगा. एएनएम एनसीडी नहीं किया इसकी जांच कराये बगैर सभी का वेतन बंद कर दिया गया. इधर, पीएचसी प्रभारी डॉ. सुशांत कुमार ने बताया कि एएनएम को जल्द ही वेतन का भुगतान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

