बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव स्थित महावीर चौक से लेकर नपं के खर्रा बासा तक कराये जा रहे पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता से पोषक क्षेत्र के लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है. जानकारी के मुताबिक उक्त स्थल पर मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. उक्त सड़क की लंबाई करीब ढाई किलोमीटर बताया जा रहा है, जबकि प्राक्कलित राशि करीब 3 करोड़ 71 लाख 85 हजार 5 सौ 69 रूपए की लागत से उक्त सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है. कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग गोगरी के द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य में बरती जा रही गड़बड़ी पर नाराजगी जताते रोहियामा गांव के ग्रामीण मोहम्मद आलम, मोहम्मद मुर्शीद, मोहम्मद साहब उद्दीन, मोहम्मद साजन, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद मनीर, मोहम्मद मुख्तार समेत दर्जन ग्रामीणों ने बताया कि कार्य एजेंसी सुनील कुमार सिंह के भाई खुशबू सिंह के द्वारा मनमानी तरीके से पीसीसी सड़क कार्य में अधिक बालू का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त निर्माण कार्य में अधिक बालू, घटिया सीमेंट, मिट्टी में मिला हुआ गिट्टी दी जा रही है. गड़बड़ी का विरोध करते हैं तो हम लोगों को रंगदारी केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है. कार्य एजेंसी सुनील कुमार सिंह के भाई खुशबू सिंह ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा रंगदारी के तौर पर मोटी रकम की मांग करते हैं, नहीं देने पर कार्य को बीते शनिवार को बंद करवा दिया था. जबकि पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने उक्त मामले की स्थलीय जांच कर आवश्यक कारवाई किए जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

