बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिघौन गांव में 15वीं वित्त आयोग के तहत निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र मवेशी का शरणस्थली बना हुआ है. इसके कारण पोषक क्षेत्र के बच्चे यत्र यत्र या सेविका के आवास पर पहुंचकर योजना से लाभान्वित होने की खानापूर्ति कर रहे हैं. वही संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा उक्त आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. वहीं भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण मवेशी की शरणस्थली बनी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त केंद्र का निर्माण संबंधित मुखिया के पति द्वारा कराया जा रहा है. इसके बावजूद अब तक अर्द्धनिर्मित स्थिति में उक्त भवन अनुपयोगी साबित हो रहा है. केंद्र संचालन में भवन के अभाव में हो रही व्यवधान से पोषक क्षेत्र के बच्चे का पोषण व पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. इससे अभिभावकों में नाराजगी पनप रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

