घटना बाद दो घंटे तक खगड़िया-गंगौर पथ पर आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में खगड़िया-गंगौर पथ पर सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने बालक को रौंद दिया. बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक के आक्रोशित परिजनों ने दो घंटे तक सड़क को जाम रखा. घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के छोटी कोठिया पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी मनोहर सदा के 9 वर्षीय पुत्र लाल साहब की सड़क दुर्घटना में मौत हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि लाल साहब सुबह 10 बजे सड़क किनारे कॉपी कलम खरीदने गया था. दुकान जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान खगड़िया से गंगौर की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने बालक को रौंद दिया. बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. पिकअप चालक बालक को रौंदते हुए फरार हो गया. पिकअप चालक भागने के दौरान कासिमपुर गांव में एक वाहन को भी धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों की मदद से कासिमपुर पंचायत से पिकअप चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों ने कोठिया गांव के खगड़िया-गंगौर पथ को जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रखा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही गंगौर थानाध्यक्ष व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, मुआवजे की मांग को लेकर अडिग रहा. थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना सदर सीओ को दी. सीओ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका.परिजनों के बीच मचा कोहराम, जाम से लोग रहे परेशान
मृतक बालक के परिजनों के बीच घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मृतक बालक के माता, दादी व बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक दो भाई था. जिसमें लाल साहब छोटा था. वे तीसरी वर्ग में पढ़ता था. स्कूल जाने से पूर्व कॉपी कलम खरीदने सड़क किनारे दुकान गया था. इसी दौरान हादसा हो गया. बताया परिजनों द्वारा सड़क जाम करने से खगड़िया-गंगौर पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोग दो घंटे तक जाम में फंसा रहा. इस दौरान यात्री पैदल ही गंतव्य स्थान की ओर जाते देखे गए.
खगड़िया-गंगौर पथ पर स्पीड ब्रेकर की मांग, कई बार हो चुका दुर्घटना
स्थानीय लोगों ने खगड़िया-गंगौर पथ पर स्पीड ब्रेकर की मांग की है. जदयू नेता धीरेन्द्र ने सीओ से कहा कि भीड़-भार वाले क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाया जाए, ताकि तेज रफ्तार वाहन पर नियंत्रित हो सके. बताया कि इस पथ से दर्जनों छात्र छात्राएं प्रतिदिन साइकिल से शहर स्कूल व कोचिंग पढ़ने जाता है. तेज रफ्तार वाहन के कारण इस पथ कई बार दुर्घटना हो चुका है. सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. कहा कि बीते एक माह पूर्व बुजूर्ग महिला को बाइक चालक धक्का मार दिया. जिसके कारण बुजूर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मालवाहक वाहन- बाइक की टक्कर में एक जख्मी
गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव स्थित विश्वकर्मा चौक के समीप सोमवार को मालवाहक वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल बाइक चालक की पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अनिल जायसवाल के 30 वर्षीय पुत्र विजय रंजन के रूप में हुयी है. लोगों नें बताया कि बाइक सवार जमालपुर से महेशखूंट की तरफ जा रहा था और मालवाहक वाहन जमालपुर की तरफ आ रही. इसी दौरान विश्वकर्मा चौके के समीप माल वाहक व बाइक के आमने सामने टक्कर हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी बाइक चालक को अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया. चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने जख्मी युवक की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

