14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसी में अमर शहीद धन्ना माधव नशा मुक्ति जागरूकता पर हुई दौड़

इस दौड़ के प्रायोजक राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति आवास बोर्ड खगड़िया थे

मानसी. रेलवे मैदान में नशा मुक्त भारत के बैनर तले संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में अमर शहीद धन्ना माधव नशा मुक्ति जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता कराया गया. 200 मीटर के दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिलखुश कुमार पिता अमरदेव साह, द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार पिता सुनील सिंह और तृतीय स्थान पर आशु कुमार पिता रंजीत गुप्ता रहे. प्रतिभागी को मैडल व अन्य सभी प्रतिभागी को दौड़ प्रतियोगिता का प्रमाणपत्र देकर मुख्य अतिथि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन विशिष्ट अतिथि पूर्व फुटबालर विभीषण कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौड़ के प्रायोजक राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति आवास बोर्ड खगड़िया थे. मुख्य अतिथि राकेश कुमार रोशन ने धावक को संबोधित करते हुए कहा कि दौड़ लगाने से शरीर की स्फूर्ति बनी रहती है, बहुत सी प्रतियोगिता के लिए दौड़ आवश्यक है. मौके पर मौजूद दौड़ निर्णायक सह जिला फुटबाल संघ के सचिव शंकर सिंह, नशा मुक्त भारत के वरीय कार्यकर्ता संतोष कुमार सहित दर्जनों धावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel