मानसी. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार फिर से दोबारा प्रशासन का बुलडोजर बाजार में चला. जहां मानसी बाजार को एक बार फिर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व मानसी सीओ के नेतृत्व में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई लोगों के झोपड़ी भी चपेट में आये. हालांकि मानसी बाजार में दूसरी बार अतिक्रमण मुक्त को लेकर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया तो लोगों में नाराजगी छायी रही. स्थानीय लोगों ने प्राथमिकता के आधार पर कई घरों को छोड़कर बुलडोजर चलाने का आरोप भी लगाया है. मानसी सीओ आमिर हुसैन एवं मानसी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में भगवती स्थान मंदिर के आगे रेलवे बांध तक पूरब से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. जिसको लेकर लोगों में भय का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

