9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

डीएम व एसपी के नेतृत्व में शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

-निगरानी के लिए जिला साइबर सेल की विशेष टीम किया गया गठित

-डीएम व एसपी के नेतृत्व में शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

खगड़िया. सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाटसएप पर अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए साइबर सेल की टीम गठित की गयी है. रविवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. दोपहर से देर शाम तक शहर के गली-गली में बज्रा वेन के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उत्साह, उमंग व सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. जिले भर में कानून व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 170 पूजा स्थलों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख पूजा पंडालों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. सादी वर्दी में भी पुलिस को निगरानी के लिए तैनात किया गया है. सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए एक विशेष निगरानी दल का गठन भी किया गया है. जिसमें 10 प्रशिक्षित जवानों को 5 मोटरसाइकिलों पर तैनात किया गया है. यह दल लगातार गश्त करेगा. संवेदनशील स्थानों पर तेजी से पहुंचकर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेगा.

24×7 बनाया गया है नियंत्रण कक्ष

आपातकालीन सेवाओं को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रहेगा. एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी. ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके. जिला नियंत्रण कक्ष: 06244-222344 पर सूचना दिया जा सकता है. जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel